Sunday, July 17, 2016

तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे

तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे।

हर हाथी की पीठ पर 2 बन्दर थे।

और हर बन्दर के हाथ में 1 तोता था।

तो बताओ कुल कितने जानवर तालाब की ओर जा रहे थे?










Answer is in comment box

8 comments:

  1. Answer: 1 (One)
    Yes केवल भालू ही तालाब की और जा रहा था

    ReplyDelete
  2. किसका जन्मदिन हर साल नही आता

    ReplyDelete
  3. Only bear was going towards the pond

    ReplyDelete
  4. जवाब – 5 जानवर तालाब की ओर जा रहे थे।

    विवरण –

    पहला वाक्य - तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे।

    भालू तालाब की ओर जा रहा था ओर उसने जाते समय हाथी को देखा ---मतलब हाथी जा रहे थे ए बात नहीं बताई गई है---इसलिए – 1 जानवर भालू

    अब दूसरा वाक्य - हर हाथी 2 बन्दर को तालाब की और जाते देख रहे थे।

    मतलब हाथियों ने बन्दर को तालाब की ओर जाते देखा – इसलिए – 2 जानवर

    अब तीसरा वाक्य - और हर बन्दर के हाथ में 1 तोता था।

    मतलब दो बन्दर अपने हाथों में एक एक तोता (कूल 2 तोते) लिए हुए तालाब की ओर जा रहे थे। - इसलिए – 2 जानवर

    कूल मिलाकर 5 जानवर (अगर हम तोते को जानवर की तरह गिनते है

    ReplyDelete